गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में बंथला चिरोडी रोड स्थित निजी लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवक से चार लोगों ने मारपीट की। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव निवासी हरेंद्र का पुत्र मन्नू बंथला चिरोड़ी रोड स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जाता है। उन्होंने बताया कि पुत्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि पांच नवंबर को जब वह लाइब्रेरी से घर आने के लिए निकाला तो वहां मौजूद शुभम निवासी मांडला अपने पिता और दो साथियों विनीत और नितिन निवासी राम विहार कॉलोनी ने गाली गलौज कर पुत्र के साथ मारपीट की। जिससे पुत्र के सिर में काफी चोट आई। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुत्र ने मामले की सूचना परिजनों को दी। मौ...