देहरादून, नवम्बर 18 -- लाइब्रेरी से हाथीपांव जाने वाला मोती लाल नेहरू मार्ग छह माह पूर्व बना था लेकिन बरसात में रोड कई स्थानों पर उखड़ गई। लोक निर्माण विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।यह सड़क आने जाने वालों के लिए खतरे का सबब बन गई है। सबसे अधिक खतरा गुलमर्ग होटल के समीप बना है। जहां आये दिन स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं। लाइब्रेरी से हाथीपांव तक लोक निर्माण विभाग ने रोड की कार्पेटिंग की थी। लोगों को लगा था कि रोड अच्छी बन गयी लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण रोड कई स्थानों पर उखड़ गई। ऐसे में हिचकोले खाकर चलना पड़ रहा है वहीं स्कूटी सवारों को चोटिल हो रहे हैं। खास कर होटल गुलमर्ग के सामने सबसे अधिक खतरा बना है, जहां आये दिन पैदल चलने वाले भी चोटिल हो रहे हैं। एक ओर रोड खराब है वहीं दूसरी ओर एक होटल का पुश्ता बरसात में ढह जाने के बाद वहां पर खत...