प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज के एक मोहल्ले की 19 वर्षीय युवती डिजिटल लाइ्ब्रेरी में पढ़ती है। आरोप है कि तीन फरवरी की दोपहर एक छात्र ने किताब लेने के बहाने उससे छेड़खानी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लाइब्रेरी संचालक ने सीसीटीवी फुटेज मोबाइल में ले लिया। उसने छात्रा को फुटेज दिखाई और आपत्तिजनक हरकत की। संचालक की बहन ने छात्रा के भाई को अपने घर बुलाकर फुटेज के बारे में बताया। उसने घर आकर पूछा तो छात्रा ने घटना की जानकारी दी। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...