हापुड़, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के गांव ओरंगाबाद में रविवार सुबह एक युवक पर लाइब्रेरी के बाहर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद तीन युवकों ने मिलकर युवक को पीटा और लोहे की रॉड सहित अवैध हथियारों से हमला किया। पीड़ित विकास सुबह करीब आठ बजे गांव की लाइब्रेरी में पढऩे गया था। वहीं मौजूद तीन युवकों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि हमलावर युवक को जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे थे। पीडि़त के परिजन थाने पहु...