चम्पावत, जुलाई 11 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं से समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने लाइब्रेरी में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम मनीष कुमार ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययनरत छात्रों से संवाद किया। डीएम ने छात्र दिव्यांशु और गौतम को त्रिकोणमिति और मानचित्र अध्ययन की बारीकियां सिखाई। लाइब्रेरियन शिवम ने पुस्तकालय में वाई फाई में सुधार, कंप्यूटर व स्टडी केबिन बनाने और सीसीटीवी लगाने के सुझाव दिए। डीएम ने पुस्तकालय में सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। छात्रों ने पाटी और रीठासाहिब में भी पुस्तकालय खोलने की मांग की। निरीक्षण में एसडीएम अनुराग आर्या, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...