बाराबंकी, जुलाई 21 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक पिता ने अपनी किशोरी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री पढ़ाई के लिए घर से निकली थी, लेकिन एक युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। अयोध्या जिला के थाना पटरंगा की रहने वाले एक एक व्यक्ति करीब तीन माह से बाराबंकी शहर में अपनी दो पुत्रियों के साथ किराये के मकान में रहते हैं। इन्होंने बताया कि उनकी बड़ी पुत्री द रीडिंग चैम्बर्स लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए आती जाती थी। पीड़ित पिता ने बताया कि 19 जुलाई की दोपहर उनकी पुत्री लाइब्रेरी गई थी। इसी दौरान अयोध्या जिले का ही आकाश वर्मा लाइब्रेरी में पहुंचा और उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भ...