मऊ, फरवरी 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार की दोपहर दा बजे स्थानीय तहसील गेट के पास पहुंचे तो तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। अधिवक्ताओं की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने बन रहे अधिवक्ता भवन के दूसरे तल में लाइब्रेरी तथा मीटिंग हाल के लिए 25 लाख रुपए अनुदान की घोषणा किया। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि लाइब्रेरी और मीटिंग हाल बन जाने अधिवक्ताओं को उनके कार्यों में काफी आसानी होगी। इस मौके पर अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद, संजय शर्मा, इनाम खान, सुधीर श्रीवास्तव, अनिल कुमार समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...