इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो-4 फीता काटकर शुभारंभ करते बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी व प्रधान शशि देवी महेवा, संवाददाता। मिशन अध्यक्ष योजना के तहत बनाई जा रही लाइब्रेरी एवं खेल मैदानों का उद्घघाटन बीडीओ ने मंगलवार को विधिवत रूप से किया। बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत लखना देहात में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शशि देवी, ग्राम सचिव नागेंद्र प्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि लकी आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत सुनवर्षा में नवनिर्मित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने बीडीओ का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण बच्चों को अब शहर में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं ग्राम पंचायत इकनोर में निर्मित हो रहे मिनी स्टेडियम एवं अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। तकनीकी सहायक ने बताया गया ...