समस्तीपुर, जून 17 -- आर्थिक तंगी और असुविधाओं पर दोष मढ़ हार मान लेना आसान है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने का अलग ही आनंद है। शहर में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जो विपरीत हालात में अपने सपने को मुकाम देने का प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले ये युवा शहर के कॉलेजों व स्कूलों के मैदान में समसामयिक विषयों पर सामूहिक परिचर्चा करते देखे जा सकते हैं। इनमें अधिकतर सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। इनका कहना है कि अगर जिला प्रशासन उन्हें भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये तो उनके सपनों की उड़ान को दिशा देने में सहूलियत होगी। सौरभ कुमार, मनीष कुमार, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेणु कुमारी, अदिति कुमारी, शिवानी कुमारी आदि का कहना है कि शहर में समृद्ध लाइब्रेरी, नि...