भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। शिक्षा विभाग पटना ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाइब्रेरियन के खाली पदों की संख्या मांगी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भागलपुर सहित राज्य के सभी सभी डीईओ को जानकारी देने का निर्देश दिया है। तीन दिनों के भीतर यह रिपोर्ट विभाग को भेजनी है। पत्र में जिले से लाइब्रेरियन के कुल स्वीकृत पद, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या और खाली पदों को जारी फार्मेट में भरकर देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...