हापुड़, मई 28 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। ज्येष्ठ दशहरा मेले के दौरान डूबने की घटनाओं की रोकथाम के साथ ही मनमानी के साथ ही अवैध वसूली और अभद्रता करने वाले नाविकों पर नकेल कसने को डीएम ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए। मुक्ति धाम ब्रजघाट में तीन जून से छह जून तक आयोजित होने वाले ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले को लेकर जिले के साथ ही तहसील प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रूट डायवर्जन से संबंधित बैठक में शिरकत के दौरान सोमवार को डीएम अभिषेक पांडेय का सारा फोकस गंगा भक्तों की सुरक्षा और उन्हें जाम मुक्त आवागमन मुहैया कराने पर टिका रहा था। जिन्होंने स्नान के दौरान होने वाली डूबने की घटनाओं की रोकथाम को जैटी बैरिकेडिंग के साथ ही बल्लियों की बैरिकेडिंग कराए जाने की हिदायत भी दी थी। पालिका स्तर से तेज तर्रार गोताखोरों के साथ ही रिवर्स पुलिस की व्यव...