रांची, सितम्बर 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेट (झारखंड पात्रता परीक्षा) में लाइफ साइंसेज के बायोटेक्नोलॉजी सहित सभी विषयों को मान्यता दिलाने को लेकर पहल तेज हो गयी है। लाइफ साइंसेज में सभी एलाइड साइंस विषयों को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के लाइफ साइंसेज विभाग के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड पात्रता परीक्षा और जेपीएससी में लाइफ साइंसेज के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों को मान्यता देने की मांग रखी। साथ ही, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री जैसे विषयों में नए पदों के सृजन की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। प्रोफेसरों ...