देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) अपडेट करने का झांसा देकर एक वरिष्ठ नागरिक के तीन बैंक खातों से कुल Rs.8.42 लाख रुपये उड़ा लिए। तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता खेम सिंह निवासी बड़ोवाला, आर्केडिया ग्रांट ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीते 27 को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया। आरोपी ने खेम सिंह से कहा कि बैंक से उनका लाइफ सर्टिफिकेट निरस्त कर दिया गया है। खाते चालू रखने और पेंशन पेंशन पाने के लिए इसे ऑनलाइन अपडेट करना होगा। खेम सिंह ने उस पर विश्वास कर लिया। आरोपी ने बीओआई लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट ऑनलाइन नाम से बनाई एपीके फाइल भेजी। ठगों की इस एप को बै...