मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजीमोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर मदरसा रोड निवासी पेंशनभोगी रिटायर्ड सरकारी अधिकारी खलील खान के खाते से साइबर शातिरों ने 11 लाख रुपये उड़ा लिये हैं। जीवन प्रमाणपत्र बनाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद साइबर शातिरों ने उन्हें झांसा देकर एक लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करते ही खलील खान का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके खाते से रुपये उड़ा लिए गए। साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शातिरों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। खलील खान ने पुलिस को बताया है कि रिटायर्ड सरकारी कर्मी को पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाणपत्र देना होता है। इसके लिए उन्होंने बीते सात नवंबर को ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा किया था। इसके कुछ देर के बाद ही एक अंजान नंबर से...