कानपुर, दिसम्बर 15 -- साइबर ठगों ने एक पीड़ित को फोन कर पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट आनलाइन अपडेट करने का झांसा देकर खाते से 46 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के गिरिजा नगर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट आनलाइन अपडेट करने का झांसा देकर जानकारी ली। फिर आरोपित ने उनसे दिए गए मोबाइल नंबर पर पांच रुपये भेजने को कहा। जैसे ही पांच रुपए भेजे। उसके कुछ देर बाद खाते से 46 हजार रुपये निकल गये। इसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...