नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- पास जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन इस समय जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर है और अंदरूनी खींचतान एवं भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में विफलता के कारण उसके 'आईसीयू' में जाने का खतरा है। अब्दुल्ला के इस बयान पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के शब्द गठबंधन के आंतरिक विश्वास की कमी को उजागर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी का बचाव करने के बावजूद, गठबंधन के साथी निजी तौर पर मानते हैं कि वह (राहुल) ब्लॉक की चुनावी विफलताओं के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, "यह राहुल गांधी के नेतृत्व वाले INDI गठबंधन के चेहरे पर एक बड...