कोडरमा, जुलाई 9 -- चंदवारा निज प्रतिनधि। झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में लाइफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट(ट्रेन) के तहत 11 जुलाई से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर चंदवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि 11 से 30 जुलाई तक आयोजित उक्ति नि:शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्तन व ग्रीवा कैंसर जागरूकता व परीक्षण, आंख, कान, कटे-फटे ओठ की जांच व सर्जरी आदि किया जायेगा। इसमें मरीजों का ऑपरेशन के बाद चंदवारा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में देखभाल के लिए रखे जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बेड, दवा आदि की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में चंदवारा पीएचसी के डॉ. अनिश कुमार ने बताया कि मरीजों के ठहरने के लिए करीब 100 बेड लगाये जा रहे हैं। आवश्यक...