नई दिल्ली, जुलाई 17 -- हाथों की लकीरों से भविष्य जानने की कला है हस्तरेखा विज्ञान। ये आपकी लाइफ में सक्सेस से लेकर धन दौलत के बारे में भी बता सकता है। यहां हम हस्तरेखा में दो ऐसी चीजों के बारे में बात करेंगे, जिनका संबंध आपको लाइफ में मिलने वाली सक्सेस और धन से है। इनमें एक है गुरु पर्वत और दूसरा है भाग्य रेखा। यहां पढ़ें उन चीजों के बारे मेंगुरु पर्वत गुरु पर्वत आपके हाथ में आपकी सक्सेस को दर्शाता है। यह आपकी तर्जनी उंगली यानी इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है। अगर इसमें अच्छे से उभार है, तो इससे पता चलता है कि आपमें अपनी दृढ़ निश्चय से भाग्य बनाने की क्षमता है। ऐसे लोग सफल होने के लिए अपना रास्ता खुद बनाते हैं। बृहस्पति पर्वत अच्छा होने के कारण आपको साहस से लेकर लीडरशिप क्वॉलिटी भी मिलती हैं। गुरु पर्वत का मतलब पैसा ही नहीं है, गुरु पर्वत क...