जमशेदपुर, अगस्त 20 -- प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान सह पुरस्कार समारोह का आयोजन कॉलेज परिसर साकची में मंगलवार को किया गया। इस समारोह में शहर के पुराने और प्रेस छायाकार के तौर पर लंबी सेवा और अपनी जान को मुश्किल में डाल कर फोटोग्राफी करने वाले श्रीनिवास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं शहर के नौ पुराने फोटोग्राफर जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा समय बिताया है और अपनी तस्वीरों से अलग पहचान बनाई है, उन्हें लांग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इनमें से रंगाधर नंदा, सरदार प्रताप सिंह, मदन साहू, अरविंद शर्मा, अभिजीत अधरजी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रेस क्लब की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प...