नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट को हुंडई क्रेटा ने टॉप किया है। क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। SUV के अंदर एक सेगमेंट लाइफस्टाइल या ऑफरोडिंग SUV सेगमेंट का भी है। इस सेगमेंट में महिद्रा थार का दबदबा देखने को मिला। दरअसल, थार की मार्च में 8,936 यूनिट बिकीं। टॉप-10 SUV की लिस्ट में थार 9वें नंबर पर रही। वहीं, लाइफस्टाइल सेगमेंट में ये नंबर-1 रही। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होता है। जिम्नी की मार्च में महज 385 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों के बीच 8,551 यूनिट का अंतर रहा। महिंद्रा के लिए थार SUV दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है। थार और थार रॉक्स की हाई डिमांड के चलते कंपनी को इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाना पड़ा है। कंपनी ...