नई दिल्ली, जुलाई 22 -- महिंद्रा मार्केट में फिर से तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस बार कंपनी एक दमदार स्कॉर्पियो-N (Scorpio N) आधारित पिकअप ट्रक ला रही है, जो ना सिर्फ स्टाइल में शानदार होगी, बल्कि पावर और यूटिलिटी के मामले में भी किसी से कम नहीं होगी। यह नई पिकअप खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो एक साथ लाइफस्टाइल और कॉमर्शियल यूज दोनों चाहते हैं। यानी आप इसका इस्तेमाल फैमिली ट्रिप के लिए भी कर सकते हैं और भारी सामान ढोने के लिए भी इसका यूज कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVकैसा होगा डिजाइन? लेटेस्ट स्पाई इमेज से साफ है कि इसका लुक स्कॉर्पियो-N SUV (Scorpio N SUV) से काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव भी देखने को म...