नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- International Men's Day 2025 : आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2025 मनाया जा रहा है। यह खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य समाज में पुरुषों के अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान जताना, उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है। आज पुरुषों में हृदय रोग (दिल की बीमारी) एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनकर उभर रहा है, जहां लगभग हर तीन में से एक पुरुष को इसका खतरा बना हुआ होता है, और यह पुरुषों में मृत्यु का प्रमुख कारण में से भी एक है। भले ही दिल की बीमारियां दुनिया भर में मौत और बीमारी की सबसे बड़ी वजहों में से एक हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इनमें से कई समस्याएं ऐसी हैं, जिन्हें सही समय पर लाइफस्टाइल में बदलाव करके रोका जा सकता हैं। सीके बिड़ला अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव कुमार गुप्ता कहते हैं कि अपनी ...