नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- महिलाएं सुबह से उठकर रात तक दूसरों के लिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं। ऐसे में फ्रस्ट्रेटेड होना और चिड़चिड़ा होना स्वाभाविक है। कुछ काम ऐसे भी हैं जो जरूरी लाइफ स्किल्स हैं, महिलाओं को जरूर आनी चाहिए। लाइफस्टाइल डॉक्टर अक्षत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसी 7 स्किल्स बताई हैं जो महिलाओं को जरूर आनी चाहिए। डॉक्टर अक्षत ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो इसलिए बनाया है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के काम आ सके। डॉक्टर ने बताया कि पुरुषों को भी स्किल्स सीखनी चाहिए लेकिन महिलाओं को पहले सीखनी चाहिए।फाइनैंसेज और ई-बैंकिंग महिलाओं का अपना बैंक अकाउंट और इसमें पैसा होना बहुत जरूरी है। अगर वे काम करतीं, पैसे कमाती हैं या काम करना चाहती हैं तो और भी ज्यादा। उन्हें फोन बैंकिंग भी आनी चाहिए साथ ही फ्रॉड्स से बचना भी।ना कहना ना कहने ...