कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन और इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "लाइफलाइन एक्सप्रेस" परियोजना के अंतर्गत दो से 18 जुलाई 2025 तक एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप संचालित किया जाएगा, जिसमें ऑपरेशन, जांच एवं अन्य चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शनिवार को उपायुक्त ऋतुराज ने सीएच प्लस टू विद्यालय के समीप प्रस्तावित शिविर स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जाएं, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। प...