कोडरमा, मई 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। धनबाद रेलमंडल के एडीआरएम विनीत कुमार शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन पहुंचे। इस दौरान कोडरमा स्टेशन के रनिंग रूम में आयोजित संरक्षा सेमिनार में शामिल हुए। इसके पूर्व उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत क्या कहती है रेल पर आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें संरक्षा से संबंधित बातों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने कोडरमा स्टेशन के गुड्स साइड डीडी लाईन स्थल, जहां जून माह में प्रस्तावित लाईन लाईन एक्सप्रेस (मेडिकल ट्रेन) को लेकर स्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि उक्त मेडिकल ट्रेन कोडरमा में एक माह तक रहेगी, जहां लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी कई सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर उन्होंने स्थल की साफ-सफाई व इंट्री प्वाइंट को लेकर ...