अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। डा एमएन कैलाश, श्रीकांत विश्वराव देशमुख, डा. आशिफ मजूमदार, डा. मंजू वाधवा, डा. नीता अग्रवाल, डा. अंबरीष कुमार त्यागी, डा. तिलक धीमान, डा.वी.के खड्डा, डा. सुभाष पनेकर, डा.अनिल कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. पी बसंत कुमार को बेस्ट शिक्षक और डा. सुल्तान सिंह व डा.पी.के माल्ती को बेस्ट रिसर्च का अवार्ड मिला। वहीं दूसरी तरफ फेलो अवार्ड पाने वालों में डा. सुल्तान सिंह, डा मोनिका, डा नवजोत सिंह, डा सुशील कुमार, डा आरके सौजना लक्ष्मी, डा के सुषमा, डा हनीफ कौर, डा लांजे राहुल, डा प्रदीप कौर, डा उदयवीर सिंह, डा एनके गौड़ा, ड...