गिरडीह, दिसम्बर 31 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं शोधकर्ता आदर्श कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्रा को उनके उत्कृष्ट एवं दीर्घकालीन शोध योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कृष्णागिरी, तमिलनाडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन "एडवांस्ड मैटेरियल्स एंड कॉम्पोज़िट्स" के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रो. डॉ. मिश्रा को गणितीय मॉडलिंग, नॉनलाइनियर डायनामिक्स, साइबर सुरक्षा, महामारी मॉडलिंग तथा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन तकनीक के अनुप्रयोग जैसे बहुविषयक क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय शोध कार्यों के लिए दिया गया। उनके नाम से अब तक 140 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। 9 पेटेंट स्वीकृत हैं तथा उन्होंने ...