मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर तेलिया तालाब के समीप एनएच किनारे संचालित मुंगेरी लाइन होटल में मंगलवार को छापेमारी की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 02 युवको को 2.9 लीटर 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में पहचान बड़ी मोहली निवासी राजा उर्फ गौतम और आशुतोष कुमार है। दोनों ने पुलिस के समक्ष लाइन होटल में शराब बेचने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार दोनों युवकों के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...