औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- औरंगाबाद श्रम विभाग की टीम ने एक लाइन होटल में छापेमारी करते हुए बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार, कुटुंबा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणविजय कुमार इस टीम में शामिल थे। श्री सीमेंट के आगे तड़का लाइन होटल में छापेमारी की गई। इसका संचालन नगर थाना क्षेत्र के शेख फारूकी मुहल्ला निवासी मो. सैफ अख्तर के द्वारा किया जा रहा था। टीम ने जब यहां छापेमारी की तो बाल श्रमिक के रूप में नावाडीह तालाब का 13 वर्षीय बालक काम करता हुआ मिला। उसे यहां से मुक्त कराया गया। पूछताछ में बाल श्रमिक ने बताया कि उसे प्रतिमाह तीन हजार रुपए मजदूरी देकर यहां काम कराने की बात कही थी। वह पिछले तीन दिनों से यहां काम कर रहा था। उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए भ...