मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- मिर्जापुर। पॉवर कारपोरेशन लाइन हानि कम करने में जुट गया है। अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों ने सक्सेस स्टोरी तैयार की है। इसमें उपभोक्ताओं को अबाध रूप से बिजली सप्लाई करने के साथ ही बिलिंग की समस्या को दूर किया जाएगा। सही समय पर बिल उपभोक्ता के मोबाइल पर एमएसजी के साथ घर पहुंचेगा। सक्सेस स्टोरी से से उपभोक्ता और बिजली विभाग दोनों को फायदा होगा। योजना में जिला मुख्यालय के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के सिविल लाइन उपकेंद्र के टाऊन-1 व 2, सखौरा बिजली उपकेंद्र के रमईपट्टी, घंटाघर, बसनही बाजार, वासलीगंज, बरियाघाट, सुंदरघाट, कदमतर फीडर के उपभोक्ता, विद्युत वितरण खंड प्रथम का कछवा कस्बा, चुनार विद्युत वितरण खंड का अहरौरा, भुइली उपकेंद्र के अहरौरा टाऊन, अदलहाट, नरायनपुर कुल 28,206 उपभोक्ताओ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.