बरेली, नवम्बर 20 -- यूपीपीसीएल चेयरमैन ने सभी बिजली निगम डिस्कॉम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी विद्युत लाइनों पर अनुरक्षण कार्य केवल सुरक्षा उपकरण पहनकर ही किया जाए। पर्याप्त सुरक्षा सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद कुछ आउटसोर्स व विभागीय कार्मिक बिना उपकरणों के कार्य करते पाए गए थे। चेयरमैन के आदेशानुसार बिना सुरक्षा गियर के कार्य करते पाए जाने पर संबंधित गैंग/संविदा कर्मी को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा तथा दुर्घटना की स्थिति में अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता ने ज्ञान प्रकाश ने इस मामले में निर्देश दिए हैं कि सभी बिजली घरों में तैनात टीजी-टू (टेक्निकल ग्रेड-2) प्रतिदिन कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी कार्मिकों से सुरक्षा उपकरण उपयोग की शपथ दिलाकर उसकी फोटो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर...