अमरोहा, फरवरी 27 -- नगर के श्रीझारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर लाइन से हटकर जल चढ़ाने को लेकर मंदिर प्रबंध कमेटी की पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस ने साफ कर दिया कि सभी शिवभक्त उनकी नजर में बराबर हैं, इसलिए किसी को भी बिना लाइन जलाभिषेक नहीं करने दिया जाएगा। तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर पर बुधवार को जलाभिषेक के लिए महिला व पुरुष शिवभक्तों की अलग-अलग लाइन बनाई गई थीं। तड़के से ही भक्त लाइनों में लग गए और अपनी बारी आने पर जलाभिषेक किया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे एक शिवभक्त पहुंचा और लाइन से हटकर जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश करने लगा। यहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे रोक दिया। कहा कि किसी को भी बिना लाइन में लगे जलाभिषेक नहीं करने दिया जाएगा। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच मंदिर प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी भी वहां पहुंच...