लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- खंभे पर चढ़कर काम कर रहे एक विद्युत कर्मी को करंट लगा गया। इससे वह झुलस गया है। करंट की चपेट में आते ही खंभे से नीचे गिरने वह घायल भी हो गया है। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसे लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी विपुल कुमार करीब तीन सालों से बिजली उपकेन्द्र सिंकन्द्रबाद के हरीनगर फीडर पर प्राइवेट लाइन मैन का कार्य करता है। शुक्रवार सुबह वह शट डाउन लेकर कस्ता भीखमपुर मार्ग के गांव लालपुर के पास ग्यारह हजार लाइन के बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान तारों में अचानक करंट आ गया। करंट लगते ही वह नीचे आ गिरा। करंट की चपेट में आने से उसका हाथ पैर और पेट झुलस गया है। लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अभी उसकी हालत गंभीर बनी...