मेरठ, सितम्बर 10 -- कसेरूखेड़ा-अम्हैड़ा रोड पर गेल गैस की लाइन शिफ्टिंग के दौरान हुई खराबी से 500 घरों में गैस सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर गेल गैस के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और गैस सप्लाई सुचारू करने का काम शुरू कराया। कसेरूखेड़ा-अम्हैड़ा रोड स्थित सैनी फार्म के पास कसेरूखेड़ा तक नाले का निर्माण कार्य होना है। इस जगह पर गेल गैस की पाइप लाइन बिछी है। नाला निर्माण कार्य को देखते हुए गेल गैस कंपनी के कर्मचारियों ने दो दिन पहले गैस की पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू किया। इस दौरान पाइप लाइन डैमेज होने की वजह से करीब 500 घरों में गैस की सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर गेल गैस के अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे और बाहर से पाइप लाइन लगाकर गैस की सप्लाई शुरू की। इसके दो घंटे बाद फिर सप्लाई बंद हो गई। गैस प्रेशर सही नहीं होने की वजह से क...