बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- खुर्जा। जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते चौड़ीकरण में आ रहे बिजली खंभे और लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में कार्य किया गया। जिसके चलते बिजली घर 4 से जुड़े मोहल्ले तरीनान, ज्ञानलोक कालोनी, एनएच प्लाजा आदि की आपूर्ति प्रभावित रही। जिस कारण लाेगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे आपूर्ति प्रभावित हो गई थी और शाम छह बजे के बाद सप्लाई शुरू हो सकी। पावर कॉरपोरेशन के एसडीओ अविनाश चौधरी ने बताया कि लाइन के शिफ्टिंग के चलते आपूर्ति प्रभावित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...