सहारनपुर, मई 16 -- गंगोह। मोहल्ला बहाउद्दीन अंसारी कालोनी मे बुधवार रात विद्युत निगम द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार सुबह मोहल्ले वासियों को इसका पता लगा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर चले हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए। शारिक, अकरम, शानेवाज, शाद, अफसरुन, गयूर चौधरी, आलम, मेहफूज, नवेद, आजम, अदनान, सारोज, साहिल आदि का कहना है कि रात के समय में बिजली बंद कर गलत तरीके से लाइन शिफ्टिंग की जा रही है। इनका कहना है कि लाइन को हटाकर कालोनी वासियों के घरों और प्लाटों के सामने खंभे लगाकर ले जाया जा रहा है जिससे उन्हें मकानों के निर्माण में परेशानी होगी। आरोप है कि यदि यह कार्य सही है तो फिर रात के अंधेरे में करने की क्या ज़रूरत थी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस अवैध कार्य में जो भी शामिल हैं उ...