बुलंदशहर, मई 14 -- लोक निर्माण विभाग की चार निर्माणाधीन परियोजनाओं में आ रही बाधा को दूर करने को लेकर डीएम श्रुति ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बाधा को दूर करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य में बिजली लाइन शिफ्ट नहीं होने के कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। विकास कार्य पर पूरी तरह से ब्रेक लगा था। ऊर्जा निगम को धनराशि देने के बाद भी लाइन शिफ्ट नहीं की जा रही थी। इस खबर को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बीते सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसको लेकर बुधवार को डीएम श्रुति ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत क...