देहरादून, जुलाई 21 -- एमडी यूपीसीएल ने लाइन लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाने के दिए निर्देश पांच साल में लाइन लॉस में 18 प्रतिशत कमी लाने का किया गया दावा देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूपीसीएल के अकाउंट और ट्रांसमिशन लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाने को एमडी यूपीसीएल ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए। कहा कि पांच साल में लाइन लॉस में 18 प्रतिशत की कमी लाई जा चुकी है। इसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा कर यूपीसीएल को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में बिजली की मांग में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। ऐसे में यूपीसीएल इस मांग को पूरा करने को अपने सिस्टम को लगातार मजबूत बना रहा है। नये सब स्टेशनों का निर्माण करने के साथ ही नई लाईनें तैयार की गई हैं। सभी फीडर पर विद्युत संतुलन बनाए रखने को हेतु डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांस...