बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। शहर में लागू वर्टिकल व्यवस्था के बाद से जिले की राजस्व वसूली बढ़ी है। इसके साथ ही लाइन लॉस भी कम हुआ है। राजस्व वसूली में मध्यांचल विद्युत वितरण के टॉप जिलों की सूची में बरेली शामिल हो गया है। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने बताया कि राजस्व वसूली में बरेली प्रथम जोन टॉप थ्री में है। शहर में लागू वर्टिकल व्यवस्था के बाद सहायक अभियंता, अवर अभियंता, टीजी टू को दी गई जिम्मेदारी से ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता में भी कमी आयी है। पीक ऑवर में नियमित लोड चेक कराने व फ्यूज सिस्टम लगाने से यह असर हुआ है। लगातार हो रही मॉर्निंग रेड व कांबिंग के कारण लाइन लॉस में भी कमी आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...