हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के बीच बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई। इससे रामपुर रोड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को डेढ़ घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक आपूर्ति बाधित रही, जिससे घरों और दुकानों में कामकाज प्रभावित हुआ। विद्युत खंड शहरी के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 11:45 बजे आपूर्ति बहाल की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों के बिजली लाइन पर गिरने की घटनाएं अक्सर हो जाती हैं। क्षेत्र में नियमित रूप से पेड़ों की कटाई-छंटाई करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...