हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- क्रियाशाला रोड मुखानी में झूलते तारों से पेड़ टकराने से लगी आग हल्द्वानी, संवाददाता। क्रियाशाला रोड मुखानी में रविवार को बिजली लाइन में आग लगने से ऊर्जा निगम की सप्लाई दो घंटे ठप रही। पेड़ टकराने की वजह से बिजली लाइन में आग लगने से मार्ग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। बिजली के पेडों के पास से गुजर रही लाइनें लगातार खतरा बन रही हैं। रविवार को दोपहर 2.30 बजे क्रियाशाला रोड मुखानी में झूलते तारों से पेड के टकराते ही आग लग गई। इसके साथ ही रामपुर रोड, बरेली रोड, वनभूलपुरा के साथ ही तेरहा बीघा बिजलीघर से जुडे क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर उर्जा निगम ने आग लगने के दौरान खराब हुए कंड...