नोएडा, मई 15 -- गौतमबुद्ध नगर को देश में सेमीकंडक्टर का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है। नोएडा में मंगलवार को सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्र की शुरुआत करने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) जेवर में इसका प्लांट लगाने को मंजूरी दी। जेवर में चार और कंपनियां इकाई लगाने के लिए तैयार हैं। नोएडा एयरपोर्ट के पास उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क विकसित किया जा रहा है। इसमें इकाई स्थापित करने के लिए स्वदेशी और विदेशी दोनों कंपनियां रुचि दिखा रहीं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-63 में रेनेसा के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्र की शुरुआत की। यहां विश्व की सबसे एडवांस थ्री नैनोमीटर की चिप की डिजाइन तैयार होगी। यीडा क्षेत्र में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए पांच कंपनियो...