सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- ककरहवा।साधन सहकारी समिति ककरहवा में 12 दिन पहले समिति पर पांच सौ बोरी डाई खाद आने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। शनिवार को समिति पर किसान सुबह से ही लाइन में लग गए पर खाद न मिलने से मायूस होकर घर लौट गए। साधन सहकारी समिति ककरहवा के सचिव सूरज चौरसिया ने बताया कि शनिवार को खाद बांटने जा रहे थे कि कुछ लोगों की वजह से किसानों में खाद वितरण नहीं हो पाया। अब अधिकारियों के दिशा निर्देशन में बुधवार को खाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...