मैनपुरी, अगस्त 27 -- अब ट्रेन की टिकट खरीदने के लिए लोगों को अपना समय बर्बाद नही करना पड़ेगा और न ही लाइन में लगने के चक्कर में आपकी ट्रेन छूटेगी। रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक की नियुक्ति की जाएगी। इसके माध्यम से लोगों को आसानी से ट्रेन की टिकट उपलब्ध हो सकेगी। टिकट बेचने वाले को प्रति यात्री दो रूपये का कमीशन भी दिया जाएगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए चिंतित है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल की तरफ से जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक के लिए रेलवे द्वारा आवेदन मांगे गए थे। अब आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही रेलवे स्टेशन के बाहर लोगों को आसानी से टिकट मिलेगी और लंबी लाइन व भीड़ से निजात भी मिल सकेगी। भोगांव स्टेशन अधीक्षक अतीक अहमद ने बताया कि जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा योजना के तहत रेल टिकट को स्टेशन ...