गुड़गांव, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित बिजवासन टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में रह रहे 1200 लोगों ने सोमवार को लाइन में लगकर मासिक पास बनवाए। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से इस दायरे में रह रहे लोगों को पास बनवाने के लिए तीन दिन तक टोल शुल्क माफ करने की सोशल मीडिया पर डाली गई सूचना को टोल संचालक कंपनी ने मानने से इनकार कर दिया। रविवार सुबह आठ बजे से एनएचएआई ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ बिजवासन टोल को शुरू कर दिया। सोमवार सुबह आठ बजे से इस टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई। अधिकांश समय टैग रीडर ने काम नहीं किया। इस वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। टोल कर्मी इस टोल प्लाजा को पार कर रहे वाहन चालकों के फोटो खींचते नजर आए। गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ व...