बदायूं, मई 4 -- शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी में अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट होते ही स्पार्किंग होने लगी। जिससे कुछ देर यहां आतिशबाजी होती रही। लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी। बिजली कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद की। इस दौरान मोहल्ले की करीब चार घंटे आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों ने फॉल्ट को ठीक कर मोहल्ले की आपूर्ति बहाल की। तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। शहर की पुरानी अंडरग्राउंड लाइन की जर्जर हो चुकी केबल कभी भी टूट जाती है। आए दिन इनमे फॉल्ट होते रहते हैं। जिससे यह केबल जल जाती है। केबलों के जलते ही इलाके की आपूर्ति ठप हो जाती है। रविवार को मोहल्ला कृष्णापुरी में अचानक अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होते ही लाइन में स्पार्किंग होने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इधर-उधर दौड़कर खुद का बचाया। विद्युत निगम को इसकी सूचना दी गई। जिसक...