मेरठ, दिसम्बर 16 -- खरखौदा। खरखौदा में रविवार रात 33 हजार विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से टाउन सहित कई गांवों की करीब 14 घंटे बिजली आपूर्ति बांधित हो गई। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग के समीप 33 हजार की बिजली लाइन है। रविवार रात 11 बजे इसमें फॉल्ट हो गया। इससे खरखौदा टाउन सहित खड़खड़ी, बधौली, खासपुर, छतरी, नालपुर आदि गांवों की करीब 14 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे इनवर्टर भी खत्म हो गए। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, खेती की सिंचाई, पशुओं को चारा काटने, पानी के लिए परेशान होना पड़ा। सोमवार को कोहरे के कारण बिजली कर्मचारियों को फॉल्ट ढूंढने में काफी दिक्कत हुई। दोपहर में फॉल्ट मिलने पर बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ...