अमरोहा, दिसम्बर 17 -- नौगावां सादात। हाईटेंशन 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट की वजह से कस्बा समेत क्षेत्र के 35 गांवों में बीते चार दिन में मंगलवार को तीसरी बार बिजली संकट के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि कस्बे के आधे मोहल्लों समेत क्षेत्र के 35 गांव कोठी खिदमतपुर बिजलीघर की आपूर्ति से जुड़े हैं। बिजलीघर की हाईटेंशन लाइन पर सोमवार रात करीब दो बजे पेड़ गिरने से इलाके की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। आधा कस्बा समेत क्षेत्र के 35 गांवों में रातभर अंधेरा पसरा रहा। मंगलवार सुबह तक भी आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लाइन में हुए फाल्ट को ठीक किए जाने के बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी। इसके बाद ही लोगों को राहत मिली। इस बावत जेई राजीव कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन प...