नई दिल्ली, जून 14 -- देश के अंदर कॉम्पैक्ट SUV (4.2m से 4.4m) सेगमेंट में किन मॉडल का दबदबा है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। इस सेगमेंट को हर बार की तरह हुंडई क्रेटा ने टॉप किया है। क्रेटा की डिमांड के सामने दूसरे सभी मॉडल काफी पीछे रहे। इतना ही नहीं, सेल्स के हिसाब से क्रेटा के आसपास भी कोई नहीं। टॉप कारों की लिस्ट में क्रेटा के बाद दूसरे नंबर पर टोयोटा हाइराइडर है। जबकि इन दोनों कारों के बीच 7,287 यूनिट का अंतर रहा। इस लिस्ट में सबसे कमजोर मॉडल सिट्रोन बेसाल्ट, एमजी एस्टर और सिट्रोन C3 एयरक्रॉस रहीं। इनकी 100 यूनिट भी नहीं बिकी। चलिए एक बार सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। कॉम्पैक्ट SUV (4.2m से 4.4m) सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की मई 2025 में 14,860 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 14,662 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 198 यूनिट ज्यादा ...