अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- अल्मोड़ा। बिजली लाइन में फॉल्ट ठीक करते समय ऊर्जा निगम की लापरवाही ने एक लाइनमैन की जान ले ली। इससे लोगों में आक्रोश है। वहीं, ऊर्जा निगम ने मामले में जांच के आदेश देते हुए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बारिश और बर्फबारी से जगह-जगह बिजली लाइन में पेड़ों की टहनियां गिर गई थीं। इससे भैसियाछाना और धौलादेवी ब्लॉक में लंबे समय से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जगह-जगह आए फॉल्ट को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगाए गए थे। इन्हीं कर्मचारियों में 45 साल के पूरन सिंह निवासी ग्राम काना भी लाइनमैन के तौर पर शामिल थे। बताया जा रहा है कि रविवार शाम जागेश्वर क्षेत्र की लाइन में भी आपूर्ति सुचारू कर ली गई थी। काम खत्म होने के बाद जैसे ही कर्मचारी वापस लौट रहे थे, सूचना मिली कि कोटूली गांव की बिजली लाइन में धमाका हो गय...